HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 13 August 2018

भव्य मातृशक्ति कावड यात्रा, हजारों माता-बहनों ने लिया धर्मलाभ

भव्य मातृशक्ति कावड यात्रा, हजारों माता-बहनों ने लिया धर्मलाभ

     संजय शर्मा 
हैलो धार 
         धार-  भोजशाला की मुक्ति एवं उसके गौरव तथा मां वाग्देवी की पुर्नस्थापना के लिए दृढ संकल्परत् भोज उत्सव समिति एवं हिंदू जागरण मंच धार के तत्वाधान में आज पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को नगर में भव्य मातृषक्ति समरसता कावड यात्रा निकाली गई। 
            नगर की विभिन्न बस्तियों की माता-बहनों द्वारा धार नगर के अतिप्राचीन नागचंद्रेष्वर मंदिर से अपनी कावड मंे मां नर्मदा का पवित्र जल भरकर एवं मां वाग्देवी के पूजन- आरती पष्चात कावड यात्रा प्रारंभ की। कावड एवं मां सरस्वती के पूजन आरती के पष्चात विभाग प्रचारक  निखिलेश  जी माहेष्वरी ने पूजन किया। कावड यात्रा में सम्मिलित हजारों माताओं बहनों ने धर्मरक्षाथ् एवं संस्कृति की रक्षा हेतु उत्साह पूर्वक भाग लिया। कावड यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई भोजशाला पहुंची। समस्त माताओं बहनों ने भोजषाला में दर्षन किए एवं पुनः प्रारंभ होकर धार के प्रसिद्ध प्राचीन धारेष्वर मंदिर पहुंची। समस्त माताओं-बहनों ने धारेष्वर मंदिर पहुंचकर धार के अधिष्ठता भगवान धारनाथ को मां नर्मदा के जल से अभिषेक कर धर्मलाभ लिया। मातृषक्ति कावड यात्रा का नगर स्थान-स्ािान पर भव्य स्वागत किया गया। कावडयात्रा में प्रमुख रूप् से सुमन व्यास, पप्पी मकवाना, कलावती ठाकुर, लीलावती रघुवंषी, सुनिता शर्मा, उमा सेन, माया परमार, दुर्गा गोस्वामी, संगीता दीदी, लेखा शर्मा, दुली बाई, रेखा दीदी सहित अषोक जैन, विष्वास पांडे, दिलीप पटोंदिया, राजीव यादव, हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री दीपक गौड, शैलेष कामरेड, कृष्णा नागर, जगदीष जी और नगर संयोजक राजेष शुक्ला सहित समस्त कार्यकर्ताओं का विषेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी हिंदू जागरण मंच के सुधीर वाजपेई ने दी। 

No comments:

Post a Comment