भाजपा आईटी और सोशल मीडिया की संभागीय कार्यशाला धार में संम्पन्न हुई
कार्यशाला में धार , झाबुआ , अलीराजपुर ,आईटी और सोशल मीडिया संयोजक उपस्थित रहे
हैलो धार
संजय शर्मा
धार - भारतीय जनता पार्टी इन्दौर संभाग की आईटी एवं सोशल मीडिया कार्यशाला धार में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में विशेष रूप से मध्यप्रदेश आईटी, सोशल मीडिया एवं कॉल सेंटर प्रभारी श्री शैलेन्द्र शर्मा जी एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा जी मुख्य रूप से उपस्थित होकर मार्गदर्शन दिया ।
कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक श्री शिवराजसिंह डाबी जी, संभागीय आईटी सोशल मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप माहौर जी, संभागीय आईटी सोशल मीडिया सहप्रभारी श्री अजय ठाकुर जी, संभागीय कार्यालय मंत्री श्री अनंत पंवार जी,जिला कार्यालय मंत्री श्री दीपक शर्मा ,नीलेश भारती ,संजय शर्मा, समस्त धार , झाबुआ , अलीराजपुर ,आईटी और सोशल मीडिया संयोजक, मंडल संयोजक एवं सभी मोर्चा सोशल मीडिया संयोजक आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment