अटलजी के आदर्श व प्रेरणा सदैव हमारा मार्गदर्शन करेंगे -- डॉ. बर्फा
भाजपा ने शोक सभा कर श्रृध्दासुमन अर्पित की
संजय शर्मा
संपादक हैलो धार
धार- भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर अपने पितृ पुरूष पूर्व प्रधानमंत्री बिहारी वाजपेयी जी को श्रृध्दाजंलि अर्पित कर शोक सभा की गई l इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राज बर्फा ने अटलजी से जुड़े हुए संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि अटलजी का धार जिले से आत्मीय जुड़ाव रहा उन्होने कहा वाजपेयी जी की प्रेरणा व आदर्श सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे ।
साथ ही धार सासंद श्रीमती सावित्री ठाकुर, जि.पं. अध्यक्ष मालती - मोहन पटेल, जिला उपाध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय, नगराध्यक्ष अनिल जैन बाबा, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष भगवानदास मालवीय, कार्यालय मंत्री दिपक शर्मा, भाजयुमो नगर अध्यक्ष देवेन्द्र रॉवल, मुख्यमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ संयोजक मोहन पटेल, पार्षद मनीष प्रधान, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रवक्ता आशीष गोयल, वीरेन्द्र शर्मा , दीपक बिड़कर, विवेक गौड़, कुसुम सोलंकी, अर्पणा जोशी, कैलाश पिपलोदिया, अन्नु पाल, विशाल निगम, हुज़ेफा अली, अर्चना मुकाती, आशीष बौरासी आदि ने संबोधित कर श्रृध्दाजंलि अर्पित की, शोकसभा का संचालन पार्षद विपिन राठौर ने किया l
किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रीमा राठौर, हुकुम लश्करी, प्रभात गुप्ता भय्युराम, हरीश आर्य, बादल मालवीय, अनिल यादव, राघवेंद्र रघुवंशी, दिनेश नायक, मंजुला बघेल, अनिता बौरासी, प्रग्या ठाकुर, डॉली जाधव, सुनिता देवास्कर, बबीता पाल, रूचि राठौर, ज्योति राठौर, आयुषी राठौर, अनुसुया वैष्णव आदि उपस्थित थे l उक्त जानकारी संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने दी l
No comments:
Post a Comment