बदनावर विधायक निधि अंतर्गत टेंकर वितरण
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो धार
बदनावर- विधायक भंवरसिंहजी शेखावत की अनुशंसा पर बदनावर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था की दृष्टिगत विधायक निधि सत्र 2018-19 अंतर्गतं ग्राम पंचायत बखतगढ़ एवं ग्राम पंचायत मांगल्या हेतु पेयजल टेंकर विधायक कार्यालय पर प्रदान किये गये है। उक्त अवसर पर बखतगढ़ सरपंच श्रीमती हेमलता ऊंकार मुनिया, मांगल्या सरपंच प्रतिनिधि श्री नरसिंह विधायक कार्यालय प्रभारी मितेश शर्मा, जितेन्द्र जाट, सुमित पंवार, प्रितेशसिंह पंवार, रमेशचन्द्र बखतगढ़, राकेश राठोड़, कृष्णालाल पटेल, विधायक निज सहायक आर.पी.सिंह, समरथ धबाई, पंचायत सचिव महावीरसिंहजी राठोड़, श्रीपालसिंहजी पंवार, दिनेश डावर इत्यादि उपस्थित थे। उक्त जानकारी विधायक निज सहायक आर.पी.सिंह द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment