मंदसौर: 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के 2 दोषियों को फांसी की सजा, कोर्ट में पेश करते वक्त आरोपी को युवक ने चांटा मारा
27 जून को बच्ची घायल अवस्था में झाड़ियों में मिली थीहैलो धार न्यूज़ पोर्टल
मंदसौर. सात साल की बच्ची से सामूहिक ज्यादती के मामले में कोर्ट ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई। मंगलवार दोपहर न्यायाधीश निशा गुप्ता की अदालत में दोनों आरोपियों को पेश किया गया। कोर्ट परिसर को छावनी में बदल दिया गया था। जैसे ही अारोपी पुलिस वैन से नीचे उतरे और कोर्ट की ओर बढ़े एक युवक ने आरोपी आसिफ को चांटा जड़ दिया।
110 मेडिकल रिपोर्ट पेश की गईं : 350 पेज के चालान में एसआईटी ने 33 गवाहों के बयान लिए, 110 मेडिकल रिपोर्ट, 22 जब्ती पंचनामे, सीसीटीवी फुटेज, घटनास्थल से जब्त सामग्री पेश भी की गई। फॉरेंसिक और डीएनए रिपोर्ट पेश की गई है। बच्ची ने भी अपने बयान में दोनों आरोपियों को पहचाना था।
बच्ची की हालत में सुधार : बच्ची अभी भी एमवाय अस्पताल में भर्ती है। उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। मनोचिकित्सक बच्ची और उसके माता-पिता की काउंसलिंग कर रहे हैं। उधर, जेल सूत्रों ने बताया कि दोषी जेल में किसी से बात नहीं करते हैं। बता दें कि 26 जून को बच्ची का अपहरण हुआ था और 27 जून को बच्ची घायल अवस्था में झाड़ियों में मिली थी।
No comments:
Post a Comment