मोदी सरकार दे सकती है केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, मंहगाई भत्ता दो फीसदी बढ़ने की उम्मीदइससे पहले मार्च में केंद्र सरकार ने मंहगाई भत्ते को बढ़ाते हुए 5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया था.
नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों को खुश करने के लिए मोदी सरकार उन्हें मिलने वाले मंहगाई भत्ते को 2 फीसदी बढ़ा सकती है. बुधवार को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंहगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर फैसला हो सकता है.
इसके साथ ही मंहगाई भत्ते में होने वाली 2 फीसदी बढ़ोतरी का लाभ केंद्र सरकार से पेंशन पाने वाले पूर्व कर्मचारियों को भी मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि बढ़ाया जाने वाला यह मंहगाई भत्ता 1 जुलाई 2018 से लागू होगा.
इससे पहले मार्च में केंद्र सरकार ने मंहगाई भत्ते को बढ़ाते हुए 5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया था. पिछले बार बढ़ाए गए मंहगाई भत्ते को 1 जनवरी 2018 से लागू किया गया था.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर आई है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है. कैबिनेट ने इसकी मंज़ूरी देते हुए केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ा दिया है.
पिछली बार जब केंद्र सरकार ने मंहगाई भत्ते को बढ़ाने का फैसला किया था तब केन्द्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारियों अैर 61.17 लाख पेंशनभोगियों को उसका फायदा हुआ. केंद्र सरकार ने 12 सितंबर 2017 को अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) एक प्रतिशत बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दिया था.
No comments:
Post a Comment