बदनावर में आपसी विवाद के चलते पेट्रोल बम दागे नगर का सोहाद्र बिगाड़ने की कोशिश 12 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
संवाददाता हैलो धार न्यूज़
बदनावर- शुक्रवार की रात आंबेडकर चैराहे एवं काजीपुरा मोहल्ले से रात 11 बजे मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में कुछ देर जमकर पथराव हुआ। जिसमे एक दुसरे के ऊपर पेट्रोल बम भी फेंके गए। सूचना मिलने पर पुलिस जवानों ने मौके पर पहुंचकर दोनों ओर के लोगों को खदेड़ा । रोड ईंट व पत्थरों से भर गई। बडी मात्रा में बाटले फूंटने से कांच ही कांच पुरे रोड पर फैल गए। बाद में पुलिस ने दोनांे पक्षो के 12 लोगांे के खिलाफ विभिन्न धाराआंे मंे प्रकरण दर्ज कर आरोपियो ंकी धरपकड शुरू कर दी। रात में ही दंगा फैलाने के आरोप में पुलिस ने अपनी ओर से पांच लोगांे के खिलाफ केस दर्ज किया।
काजीपुरा मोहल्ले के मेहबूब पिता शकुर शेख की रिपोर्ट पर सलमान शाह पिता अनवर शाह निवासी बडनगर उसके भाई आशिक व अंसार तथा हकीम शाह, नवाब होटलवाला व मुबारिक टेलर निवासी किला टेकरी बदनावर के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने व गाली गलौच का केस दर्ज किया। रिपोर्ट के अनुसार रात 11 बजे जब फरियादी अपने घर में टीवी देख रहा था तभी ये आरोपित घर ंमे घुस आए और पुराने झगडे की बात को लेकर लाठी, लोहे की राड आदि से मारपीट की। पडोसियांे ने बीच बचाव किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए घर पर ईंट के टुकडे फेंकते हंए भाग खडे हुए।
मुबारिक शाह पिता भुरू शाह निवासी किला बदनावर ने रिपोर्ट में बताया कि जब वह सवा ग्यारह बजे अपनी दुकान पर कपडों की सिलाई कर रहा था तो आरोपित शारुख पिता मेहबूब, बिलाल पिता रईस, फैजान पिता रईस, फरहान पिता फरीद निवासी काजीपुरा बदनावर तथा दो अन्य व्यक्ति अंदर घुस आए तथा पुराने विवाद को लेकर गालिया बकी और लटठ तथा हाथ मुक्कांे से मारपीट की। दुकान पर पत्थर भी फेंके।
No comments:
Post a Comment