भाजपा नेता गोपाल जाट की हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफ़ास मामला आपसी रंजिश का था
संजय शर्मा
हेलो धार
धार- बदनावर क्षेत्र के ग्राम बखतगढ क्षेञ में गत दिनों हुए जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, हत्या करने वाले आरोपी मृत्तक के गांव के ही निकले। हत्या करने वाले आरोपियों में एक हत्यारा भाजपा का बख्तगढ क्षेत्र का महामंत्री व दो अन्य आरोपी शामिल थे। पूरे मामले का खुलासा शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रुम पर एडीश्नल एसपी सचिन शर्मा ने किया, सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लोग एक स्कूल में बैठकर आए दिन शराब पीते थे। इसको लेकर पिछले कुछ दिनों में कई बार मृत्तक व आरोपियों के बीच बहस के साथ ही अन्य बातों को लेकर विवाद होने लगा। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके आज कोर्ट में पेश किया। हालांकि पूरे मामले में आरोपी बनाए गए महामंत्री के परिवार के लोग नाराज दिखे, आज जब पुलिस आरोपियों को लेकर कंट्रोल रुम पहुंची तो परिवार के लोग भी आए। आरोपी राहुल के पिता सहित अन्य लोगों ने एडीश्नल एसपी से गुहार लगाई कि बेवजह राहुल को फंसाया गया है, राहुल तो उस रात को घर पर ही था।
घटना दिनांक 13 जून को मृत्तक गोपाल पिता गणपत जाट उम्र 40 की बखतगढ़ बदनावर रोड़ पर अपनी खेती को देखने जाते समय अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या कर लाश तथा मोटर सायकल रोड़ के नीचे फेक दी। इसके बाद अगले दिन सुबह 14 जून को प्रातः 08:10 बजे मृतक के भतीजे कमल पिता सत्यनारायण जाट निवासी बखतगढ़ द्वारा थाने पर रिपोर्ट से धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में तथा एसडीओपी बदनावर कैलाश मालवीय के मार्गदर्शन में विवेचना टीम गठित की गई।
पिता को काम नहीं मिलने पर आक्रोषित था राहुल
उक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया तथा ग्राम बखतगढ़ जाकर मृतक के परिजन से तथा ग्राम बखतगढ़ के नागरिकों से चर्चा की गई। जिसमें यह बात सामने आई कि मृतक गोपाल जाट, जो कि बडा कृषक था। तथा उसके परिवार द्वारा पूर्व में सरकारी स्कूल बनाने हेतु 16 बीघा जमीन दान दी गई थी। उसी स्कूल में बखतगढ़ निवासी राहुल राठौड़ एवं उसके दोस्त शराब पीकर बोटल फोड़ देते थे। जिस से अक्सर गोपाल जाट व राहुल राठौड़ में विवाद हुआ है। तथा राहुल द्वारा मृतक गोपाल जाट की जमीन से गिट्टी उत्खनन की शिकायत पर भी दोनो में विवाद होने पर राहुल को गोपाल जाट द्वारा थप्पड़ मारने पर राहुल द्वारा अपने साथियों को गोपाल जाट को निपटाने की बात भी सामने आयी। गोपाल जाट द्वारा राहुल के पिता ग्राम बखतगढ़ में शिक्षक है तथा मध्याहन भोजन का काम लेने का प्रयास किया गया था, जिसका विरोध गोपाल जाट द्वारा करने पर राहुल राठौड़ काफी आक्रोशित हो गया था।
शराब पीकर की हत्या
घटना वाले दिन शाम लगभग 06 बजे अपने साथी गब्बा उर्फ पवन पाटीदार तथा गंगारामभील के साथ ग्राम बखतगढ़ लालघाटीस्कूल के बाहर शराब पीने लगे। तथा उक्त तीनों गोपाल जाट से विवाद करने की नियत सेबैठे थे। परंतु गोपाल जाट के नही आने पर तीनों ने गोपाल जाट, जो कि प्रतिदिन रात्रि लगभग 10 बजे अपने खेत का चक्कर लेकर घर जाता था, की जानकारी रख कर गब्बा उर्फ पवन पाटीदार तथा गंगाराम भील दोनो लगभग पौने आठ बजे रात्रि में लक्ष्मण के ढाबे पर पहुंचकर शराब व मटन खाकर रात्रि पौने दस बजे के करीब बखतगढ़ रोड़ पर मृतक गोपालजाट के खेत के वहा पर पहुंचकर तथा खडे होकर गोपाल जाट का इंतजार करने लगे, जैसे ही गोपाल जाट आया, उसे रोककर बातों में लगाकर पीछे से राहुल राठौड ने लाठी से गोपाल जाट के सिर में मारा, जिस सें गोपाल जाट रोड़ के किनारे गिर गया, जिसे खीचकर रोड़ के नीचे पटक दिया व मुँह पर पत्थर मारे तथा तीनों मौके से भाग गये। गंगाराम भील तथा राहुल राठौड़ ने योजनाअनुसार घटना के पहले अपने-अपने मोबाईल बंद कर लिए थे, घटना के पूर्व राहगीरों द्वारा भी उनको देखा गया था। तीनों आरोपीगण राहुल पिता ओमप्रकाश , गब्बा उर्फ पवन पिता बाबूलाल पाटीदार तथा गंगाराम पिता गणपत भील निवासी गणग्राम बखतगढ़ को गिरफ्तार किया गया। व घटना में प्रयुक्त लाठी व पत्थर जप्त किये गए, जिससे एक जघन्य हत्या का पर्दाफाश किया गया।
दस हजार का ईनाम
उक्त टीम नमें जिसमें थाना प्रभारी बदनावर पवनसिंघल, उनि बीके कनौजिया, सउनि ए.आर. खान, प्रआर. दिनेश सिसौदिया, आर. अनिल तथा क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष पाण्डेय, सउनि धीरज सिंह राठौर, प्रआर. राम सिंह गौर, संजय राव, चंचल सिंह चौहान, आर. राजेश व बलराम तथा सायबर सेल धार के आर. सर्वेशसिंह व प्रशांतसिंह को आवश्यक निर्देश दिये गये। अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
No comments:
Post a Comment