HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 16 July 2018

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विद्यार्थी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विद्यार्थी द्वारा  पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हैलो धार 
         नालछा /धार - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नालछा (योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन) द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम नालछा के विद्यार्थी ने 15 जुलाई को अनेक स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया  पौधारोपण कार्यक्रम मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह जी चौहान के निर्देशानुसार नर्मदा बेसिन क्षेत्र में इस वर्ष 8 करोड़ पूर्व का रोपण किया जाना है उसी के अंतर्गत सी एमसीएलडीपी मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं और मेंटर्स के माध्यम से जन भागीदारी एवं श्रमदान को बढ़ावा देते हुए स्थानीय उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर पौधारोपण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत स्थानीय स्तर पर उपलब्ध ग्राम में जो छोटे पौधे नियम आम जामुन जामुन आदि को सहेज कर उन्हें पौधों का रोपण किया गया श्रमदान एवं जन भागीदारी के अंतर्गत दिनांक 15 जुलाई 18 को मेंटर्स विक्रम गिरवाल द्वारा एमसीएलडीपी विद्यार्थियों के साथ ग्राम बरखेड़ा में पौधारोपण किया गया इसी के अंतर्गत ग्राम गोलपुरा में परामर्शदाता विक्रम गिरवाल मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी सोना डावर व आरती गिरवाल ने ग्राम में पौधारोपण करवाया गया इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ग्राम मैं रविवार को दिनांक 15 जुलाई को ग्राम गुगली में बीएसडब्ल्यू छात्र अश्विन गिरवाल परामर्शदाता तेजू सिंह द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया 
           इसी क्रम में ग्राम सुलिबर्डी के  काकड़ा खो के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न करवाया गया उक्त कार्यक्रम में परामर्शदाता रविंद्र परिहार एवं प्रथम वर्ष बीएसडब्ल्यू विद्यार्थी संतोष मालीवाल राकेश सिंगारे राहुल गिरवाल सुरेश बारिया कुमारी कल्पना अग्रवाल एवं बीएसडब्ल्यू द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी वीरेंद्र डावर राकेश मोहरे कालू कटारे श्रीमतीअवनति गिरवाल के साथ अन्य ग्रामीणों ने पौधारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया उक्त कार्यक्रम में परामर्शदाता रविंद्र परिहार ने पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण से हमारे स्वास्थ्य पर असर के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी गई इसी कार्यक्रम के अंतर्गत नालछा में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के नालछा के विद्यार्थी एवं परामर्शदाता कपिल राठौर के मार्गदर्शन में पौधारोपण कार्यक्रम शाम 6:00 बजे दिनांक 15 जुलाई को नरसिंह मंदिर खेत नालछा में आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में म प्र जन अभियान परिषद नालछा के विकासखण्ड समन्वयक सचिन त्रिवेदी की उपस्थिति में पोधोरोपन कार्यक्रम आयोजित किया गया
            उक्त कार्यक्रम में बी एस डब्लू के विद्यार्थी अंकित कुशवाह प्रीतम कुशवाह विपिन राठौर शिवानी चौहान आरती कुशवाह विजय बडगुजर ने अपना पोधोरोपन असाइंमेंट को परामर्शदाता कपिल राठौर के मार्गदर्शन में जनभागीदारी व श्रमदान स्थानीय उपलब्ध संसाधनों के उपयोग करते हुए पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया उक्त कार्यक्रम में नालछा के सभी युवा साथी व वरिष्ठ नागरिक का विशेष योगदान व सहयोग सहरानीय रहा पौधरोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए परामर्शदाता चन्द्र शेखर कुशवाह दुवारा काकलपुरा में पोधोरोपन कार्यक्रम करवाया गया उक्त जानकारी म प्र जन अभियान परिषद नालछा के विकासखण्ड समन्वयक सचिन त्रिवेदी ने दी

2 comments:

  1. रियल सूचना और रियल कार्यक्रम किया गया है जिसकी भनक मीडिया को भी नहीं होती है और कुछ फर्जी कार्यक्रम करके मीडिया में वाहवाही लूट लेते हैं ऐसे कार्यक्रम करने वाले कुछ कर्मयोगी समाज में है लेकिन वह दिखा नहीं करते हैं ऐसे ही कार्यक्रम वृक्षारोपण के क्षेत्र में जो गांव में वास्तविक रुप से वृक्षारोपण करवाया गया है उनकी सूचना मीडिया नहीं देती है 15 जुलाई 2018 को ग्राम गोगरी में और 16 जुलाई 2018 को ग्राम पंचायत ढीमरखेड़ा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जहां पर ग्राम के लोगों ने वृक्षारोपण के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसकी जानकारी मैं खुद आप लोगों को दे रहा हूं और इसके फोटोग्राफ भी मैं आपको सेंड करना चाहता हूं और अगर यकीन नहीं है तो आप खुद आकर भी देख सकते हैं इसकी जानकारी दो आप मीडिया में

    ReplyDelete
  2. रियल सूचना और रियल कार्यक्रम किया गया है जिसकी भनक मीडिया को भी नहीं होती है और कुछ फर्जी कार्यक्रम करके मीडिया में वाहवाही लूट लेते हैं ऐसे कार्यक्रम करने वाले कुछ कर्मयोगी समाज में है लेकिन वह दिखा नहीं करते हैं ऐसे ही कार्यक्रम वृक्षारोपण के क्षेत्र में जो गांव में वास्तविक रुप से वृक्षारोपण करवाया गया है उनकी सूचना मीडिया नहीं देती है 15 जुलाई 2018 को ग्राम गोगरी में और 16 जुलाई 2018 को ग्राम पंचायत ढीमरखेड़ा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जहां पर ग्राम के लोगों ने वृक्षारोपण के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसकी जानकारी मैं खुद आप लोगों को दे रहा हूं और इसके फोटोग्राफ भी मैं आपको सेंड करना चाहता हूं और अगर यकीन नहीं है तो आप खुद आकर भी देख सकते हैं इसकी जानकारी दो आप मीडिया में

    ReplyDelete