HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 8 July 2018

कवियों का अधिवेशन हरिद्वार में , शामिल होंगे धार के संदीप शर्मा हास्य कवि

कवियों का अधिवेशन हरिद्वार में , शामिल होंगे धार के संदीप शर्मा हास्य कवि

संजय शर्मा 
हैलो धार 
        धार - पूरे देश के प्रसिद्ध मंचीय कवियों का एक विशाल अधिवेशन हरिद्वार में दिनांक 9 एवं 10 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है । कवि सम्मेलन समिति के तत्वावधान में आयोजित इस अधिवेशन में कवि सम्मेलन और मंचीय कवियों से जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा सत्र होंगे । इस अधिवेशन में सर्वश्री सुरेंद्र शर्मा , अशोक चक्रधर , हरिॐ पवाँर , कुमार विश्वास सहित अनेक कवि हिस्सा लेंगे । विचारकों में देश के वरिष्ठ पत्रकार  वेद प्रताप  वेदिक जी  भी इसका हिस्सा होंगे । धार के कवि संदीप शर्मा भी इस दो दिवसीय अधिवेशन में अपने विचार रखेंगे ।

No comments:

Post a Comment