अंत्याेदय रसोई में प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर भाेजन प्रसादी का आयोजन किया गया
संजय शर्मा
हैलो धार
धार. स्व श्री गंगा प्रसाद जी तिवारी की प्रथम पुण्य स्मरण पर एलआईजी कालाेनी धार स्थित पंडित दीनदयाल अंत्याेदय रसोई में भाेजन प्रसादी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत परिवार के सदस्यों के द्वारा पूज्य पिताजी के फाेटाे पर हार फूल एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
भाेजन प्रसादी मे खीर पुरी दाल चावल सब्ज़ी बनाई गई थी। तिवारी परिवार के सदस्यों ने अपने हाथों से भाेजन पराेसा ए जिसमें पत्रकार साथियों सहित करीब 450 से अधिक लाेगाे ने प्रसादी का आनंद लिया। कार्यक्रम सुबह 11.30 से शुरू हाेकर 4 बजे तक अनवरत चलता रहा इस अवसर पर कमल तिवारी राकेश तिवारी मुकेश तिवारी धार प्रेस क्लब के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार श्री मति पुष्पा शर्मा राजेश शर्मा,संजय शर्मा हैलो धार पत्रिका संपादक, नवीन मेहर अविनाश शर्मा प्रितम लखवाल सहित अनेक पत्रकार साथी उपस्थित
No comments:
Post a Comment