मिड मालवा इंस्टिट्यूट बदनावर में पौधारोपण कर लिया संरक्षण का संकल्प
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो धार
बदनावर - मिड मालवा इंस्टिट्यूट में ग्रीन हाउस के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में फल, फूल एवं छायादार पौधों का रोपण कर इनके संरक्षण का संकल्प लिया चारों हाउस ग्रीन, रेड, ब्लू एवं यलो हाऊस के प्रतिनिधियों ने सहभागिता कि ग्रुप इंचार्ज किरण सोलंकी ने पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण का महत्व बताते हुए वृक्षों की कटाई के दुष्परिणामों से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बताते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में कम से कम दस पौधों को लगाकर उन्हें बड़ा करना चाहिए जिससे हम अपनी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा एवं पर्याप्त पानी दे पाए। पौधारोपण के समय हेड बॉय अशोक रिंगनोदिया हेड गर्ल अंजलि जाट संचालक नवीन चौहान इंचार्ज चंचल कदम ममता चौहान निधि तिवारी गुंजा चौहान जयति श्रीवास्तव राहुल चौहान वैशाली कारपेंटर प्रिया सोलंकी उपस्थित थे। संचालन सोनिया सिन्हा ने एवं आभार शोभना सोलंकी ने माना।
No comments:
Post a Comment