कांग्रेस की जन जागरण रैली में खुलकर दिखी गुटबाजी
स्थानीय वाद की टोपी पहने दिखे कार्यकर्ता
धर्मेन्द्र अग्निहोत्री
हैलो धार
बदनावर- प्रदेश कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन जागरण यात्रा में कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर देखने को मिली कांग्रेस के तीनों खेमें अलग अलग बटे दिखाई दिए जो की पिछले 15 सालों से वनवास झेल रही कांग्रेस के लिए यह शुभ संकेत नहीं है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा जन-जागरण यात्रा ,पोल खोलो यात्रा निकाली जा रही है जिसमें जहां-जहां मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा पहुचेगी वहां वहां जनजागरण यात्रा भी पहुचेगी एवं कांग्रेस को एकजुट होकर चुनाव लड़ने एवं बीजेपी की रीती और निति से अवगत करा रही हैं यात्रा प्रभारी जीतू पटवारी ,युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ,संजय कपूर, ने अपने ओजस्वी भाषण से निर्जीव पढ़ी हुई कांग्रेस पार्टी में जान फुकी व युवाओं में जोश का संचार किया है पर यह भाषण और जोष पार्टी की जीत के लिए काफी नहीं है जहां तक समूचे कार्यकर्ता एक नहीं होते वहां तक कांग्रेस की जीत सुनिश्चित नहीं है
स्थानीय वाद की टोपी पहने यात्रा में कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी में स्थानीय वाद को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की जन आशीर्वाद यात्रा में फ्लेक्स सबका ध्यान आकर्षित करने के लिए लगाये गए वेसे ही कांग्रेस खेमे में कार्यकर्ता स्थानीय वाद को लेकर हाथ में कांग्रेस पार्टी का झंडा लिए सफेद टोपी पहने जिसमें लिखा हुआ था अब की बार स्थानीय उम्मीदवार
टिंकू बना ,मनीष बोकडिया भी कर रहे हे उम्मीदवारी
स्थानीय वाद को लेकर अभिषेक सिंह टिंकू बना मनीष बोकडिया अपनी उम्मीदवारी जता रहे है इसको लेकर यात्रा मार्ग बड़ी चौपाटी पर मनीष बोकडीय उड्निया मंदिर पर अभिषेक सिह द्वरा विशाल जन समुदाय इकट्ठा कर एवं बाइक रेली निकालकर यात्रा प्रभारी जीतू पटवारी को अपनी उपस्थिति दर्ज करादी है बालमुकुंद सिंह गौतम मनोज गौतम राजूखेड़ी प्रताप ग्रेवाल विक्रांत भूरिया मनीष बोकडिया व अभिषेक सिंह टिंकू बना को ज्यादा महत्व देते हुए दिखाई दिए और उन्हीं के मंच से अपने अपने विचार भी व्यक्त किए
राजवर्धन सिंह दत्तिगाव व बालमुकुंद सिह गौतम के मिलने से पार्टी में आएगी जान
जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव बीच का मतभेद किसी से छुपा नहीं है दोनों एक दूसरे के विरोधी रहे हैं उसी का कारण है कांग्रेस पार्टी को बार-बार मुंह की खानी पड़ती है जीतू पटवारी ने इन दोनों दिग्गजों को गले मिलकर कांग्रेस में जान फूंकने का काम किया है अब देखना होगा यह दोस्ती के मंच पर दिखावे का काम था या एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करते हे
No comments:
Post a Comment