मनोज सोलंकी बने बदनावर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रवक्ता
धर्मेन्द्र अग्निहोत्री
हैलो धार
बदनावर- आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में 230 विधानसभा क्षेत्र में प्रवक्ताओं की टीम उतारी है। जो जनता के सामने कांग्रेस की बातों को रखेंगे । भोपाल मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इसकी घोषणा की। जिसमें बदनावर विधानसभा क्षेत्र के लिए मनोज सोलंकी कवि को प्रवक्ता नियुक्त किया गया। सोलंकी पूर्व में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला प्रवक्ता व युवक कांग्रेस के ब्लाक प्रवक्ता भी रह चुके है। सोलंकी के प्रवक्ता बनने पर पूर्व विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, नगर परिषद अध्यक्ष अभिषेक मोदी, उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह पंवार, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कमलसिंह पटेल, अमित जैन विक्की, दिनेश गिरवाल, विक्रम पटेल, विजयसिंह पंवार, पार्षद साजिद खान, निर्मल वर्मा, धर्मेन्द्रसिंह नाथावत, संजय राठौड, दीपक जाधव, असलम पटेल, जितेन्द्र चैधरी, अनिल भाटी, कैलाश गुप्ता, महेश मुकाती, दिग्विजयसिंह कानवन, दशरथसिंह पटेल, श्री मुकाती आदि ने बधाई दी व संगठन का आभार माना। ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश मे सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा एक एक प्रवक्ता नियुक्त किया है। विधानसभा क्षेत्र में तैनात प्रवक्ता पीसीसी की गाइड लाइन पर सरकार की घोषणाओं, योजनाओें व जनविरोधी नीतियों को क्षेत्रीय जनता के सामने लाएंगे।
No comments:
Post a Comment