जेलर कमल पलासिया के प्रयासो से उपजेल बदनावार मे हरियाली , रचनात्मक गतिविधियो व आध्यात्म कौ मिल रहा हे बडावा
राज्य मन्त्री महेन्द्र सिह चाचू बना ने भी काम को सराहा
धर्मेन्द्रअग्निहोत्री
बदनावर - बदनावर उप जेल नगर के अंतिम छोर पर बनी है कोई भी अपनी खुशी से जेल जाना पसंद नहीं करता है किसी ना किसी जुर्म की सजा काटने के लिए ही बंदी को न्यायालय द्वारा दंडित कर जेल भेजा जाता है जेल का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं पर बदनावर की उप जेल का नजारा देखते ही बनता है जेलर कमल पलासिया वर्ष 2015 मे यहां कार्यरत है उनके आने के बाद से ही जेल में रचनात्मक गतिविधियों का संचालन सुचारु हो गया है स्वयंसेवी संस्थाओं एवं भामाशाह के द्वारा यहां टेलीविजन,वाटर कूलर ट्यूबवेल, पंखे साहित्यिक पुस्तकें एवं अन्य उपयोगी खेलकूद सामग्री एवं उपकरण कैदियों की सुविधा के लिए प्रदान किए गए हैं जिसका उपयोग कैदियों द्वारा अपना समय काटने के लिए किया जाता है जेल में स्थापित भगवान हनुमानजी के मंदिर में नित्य पूजन अर्चन एवं भजन कीर्तन के साथ ही खेलकूद गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है जिससे बंदी के मन में किसी भी प्रकार के नकारात्मक विचार उत्पन्न ना हो साथ ही चारों तरफ फैली हरियाली कहीं गुलाब तो कहीं आम ऐसे सैकड़ों पौधे जो संपूर्ण जेल का माहौल खुशनुमा बना देते हैं पर यह सब जेलर पलासिया एवं उनकी टीम ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं कैदियों के सहयोग से पूर्ण किया है जेल में कैदियों में सुधार लाने के लिए हर सुविधा उपलब्ध है साथ ही समय पर भोजन नियमानुसार परिवारजनों से मुलाकात रोगियों के लिए उचित उपचार जैसी सुविधा बंदियों को दी जा रही है जेलर पलासिया ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार शीघ्र ही जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी की सुविधा भी प्रारंभ होने वाली है इस दौरान जेल के भीतर से न तो कोई फरारी हुई और न ही जेल के भीतर किसी भी बंदी की मृत्यु हुई व्यक्तिगत प्रयासों से माननीय विधायक महोदय से विधायकनिधि से बंदी परिजनों के लिए प्रतीक्षालय मंजूर करवाया है जो शीघ्र ही बनाया जायेगा
लगातार प्रयास है की बदनावर जेल पूरे मध्यप्रदेश में अपनी एक अलग ही छवि स्थापित करें एवं प्रदेश की नंबर वन जेलों में शुमार हो।
प्रभारी मंत्री अंतर सिंह आर्य एवं राज्य मंत्री महेंद्र सिंह चाचू बनाने भी की तारीफ
धार जिला प्रभारी मंत्री अंतर सिंह आर्य मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में बदनावार अपजेल मे आए थे जहा पर पर्यावरण विद डॉ अमृत पाटीदार के साथ पौधा रोपण कर जेल का निरीक्षण किया था जिसमें उन्होंने जेलर कमल पलासिया के कार्यों की सराहना की थी वहीं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त महेंद्र सिंह चाचू बनाने भी जेल की व्यव्स्था देख कर उनके व्यक्तिगत कार्यों की सहाराना की थी
No comments:
Post a Comment