क्षेत्रीय विधायक रंजना बघेल ने कलेक्टर सहित पूरे प्रशासनिक अमले को साथ लेकर नर्मदा पट्टी के ग्रामो का दौरा किया
कुक्षी/धार- विगत दिनों निसरपुर व एक्कलबारा के सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावितों को साथ लेकर विधायक रंजना बघेल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी व पुनर्वास स्थलों में सड़क, पानी व बिजली अव्यवस्थाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया था, मुख्यमंत्री द्वारा दूरभाष पर कलेक्टर धार को निर्देशित करते हुए कहा गया था की क्षेत्रीय विधायक के साथ जल्दी ही दौरा कार्यक्रम बनायें व सर्वे में छूटे मकानों व मुआवजा वितरण में हुई विसंगतियों को पुनर्वासियो से मिलकर हल करें ।
ग्राम रतवा के पुनर्वास स्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अमले को ग्रामीणों ने समस्याओं से अवगत कराते हुए प्रा. वि.भवन की छत से पानी टपकने की शिकायत व स्कूल प्रांगण के बाहर हो रही गंदगी व कीचड़ दिखाया, विधायक व कलेक्टर ने भवन का निरीक्षण कर छत की मरम्मत व स्कूल के बाहर बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री एनवीडीए को दिये ।
ग्राम मलनगांव, मिर्जापुर,पटवार व कुवाली के पुनर्वास स्थलों पर पुनर्वासियो ने कलेक्टर व विधायक को पुनर्वास स्थल पर नाली निर्माण व 24 घंटे वाली बिजली की समस्या बताई व मलनगांव में राम मंदिर में मूर्ति की स्थापना व पुजारी का नाम जोड़ने की मांग की जिसके लिये कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया । बड़दा पुनर्वास में निवासरत लोगों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान व 24 घंटे बिजली सुचारू रूप से दिये जाने व निजी गिट्टी खदान की ब्लास्टिंग बंद कराने की मांग करते हुए प्राथमिक विद्यालय शुरू करने की मांग की ।
सेमल्दा पुनर्वास में नल जल योजना में ज्यादा हॉर्स पॉवर की मोटर डालने की मांग की, महिलाओं ने शौचालय निर्माण व प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ नही मिलने की शिकायत की जिसके जल्द से निराकरण के लिये ग्राम सचिव व सीईओ जनपद उमरबन को निर्देशित किया ।
सेमल्दा के नर्मदा मंदिर में कलेक्टर व विधायक ने त्रिवेणी लगाकर वृक्षारोपण का संदेश दिया ।
एक्कलबारा के पुनर्वास क्र. 1 व 2 में सामुदायिक भवन, सड़क व नाली निर्माण व खेतों के रास्ते पक्के करने की मांग की, इसके साथ ही पूर्व में बस गये लोगों ने 5.80 लाख मुआवजे की मांग की । पुनर्वास स्थलों के निरीक्षण दौरे में कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह,एसडीएम भुरला सोलंकी, जिला वन अधिकारी, भू अर्जन अधिकारी रंजना मुजाल्दा, सीईओ जनपद मनावर व उमरबन,जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, बीईओ व बीआरसी मनावर व उमरबन,एसडीओ कृषि शर्मा, महिला बाल विकास जिला प्रभारी अधिकारी भारती डांगी, एनवीडीए पीएचई व एनवीडीए कार्यपालन यंत्री, बीएमओ मनावर व बाकानेर, पीएचई उपयंत्री मनावर व उमरबन,एमपीईबी कार्यपालन यंत्री व जे ई, थाना प्रभारी मनावर संजय रावत सहित समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारीयों सहित लगभग 25 से 30 वाहनों के काफिले ने नर्मदा पट्टी के गांवों व पुनर्वास स्थलो का दौरा किया ।
भारतीय जनता पार्टी मनावर के पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार,समीरमल काकरेचा,राजेन्द्र श्रीमाली,राधेश्याम मुकाती, गोपाल पाटीदार, सचिन पांडे,सत्यनारायण इस्के, मुकेश मंडलोई, हरिओम पाटीदार करोली,गणेश सेन,दशरथ भाई रतवा,जगदीश भाई बड़दा,राजेन्द्र दरबार मलनगांव मानसिंग भाई एक्कलबारा,धर्मेन्द्र भाई, विक्रम भाई सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे ।
No comments:
Post a Comment