HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 30 July 2018

शिवराज कैबिनेट : 9 अगस्त को मनेगा आदिवासी दिवस, 22 जिलों में रहेगा शासकीय अवकाश

शिवराज कैबिनेट : 9 अगस्त को मनेगा आदिवासी दिवस, 22 जिलों में रहेगा शासकीय अवकाश

 पत्रकार श्रद्दा निधि 6000 से बढाकर  7000 की गई 
हेलो धार 
संजय शर्मा 
          भोपाल- जनआशीर्वाद यात्रा के चलते दो हफ़्ते से टल रही कैबिनेट की बैठक सोमवार को हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट में कई अहम निर्णय लिए गए। सरकार ने 9 अगस्त को आदिवासी दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की है, इसके साथ ही इस दिन 22 जिलों में शासकीय अवकाश रहेगा। 4 अगस्त को प्रदेशभर में स्व रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 2.80 लाख हितग्राहियों को रोजगार दिया जाएगा। 14 अगस्त को प्रदेश भर मे शहीद सम्मान रैली निकाली जाएगी। इसके साथ ही सागर के रहली में हार्टीकल्चर कॉलेज और खुरई में कृषि कॉलेज को मंजूरी दे दी गई। इसके साथ ही सरकार ने किसानों की लहसुन और प्याज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी।
      कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पत्रकार श्रद्दा निधि बढ़ाने और आयु सीमा कम करने का फैसला किया गया है। 6000 से बढाकर श्रद्धा निधि 7000 की गई है। वहीं, आयु सीमा 60 वर्ष की गई है। इसके अलावा पत्रकार बीमा योजना में गैर अधिमान्य पत्रकार भी शामिल होंगे। गैर अधिमान्य पत्रकारों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। इसके तहत बीमा की 50 प्रतिशत प्रीमियम सरकार भरेगी।
       सागर में दो कॉलेजों को मंजूरी : सागर जिले में दो कॉलेजों के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। रहली में हार्टीकल्चर कालेज को मंजूरी दी गई। वहीं, सागर के खुरई में कृषि कॉलेज खोलने का प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है। प्रदेश में उद्यानिकी का दूसरा कॉलेज सागर के रेहली में खुलेगा। इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव काफी समय से प्रयास कर रहे थे। कॉलेज के लिए 99 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है। गढ़ाकोटा में चल रहे शुष्क उद्यानिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र की अधोसंरचना का इस्तेमाल कॉलेज के तौर पर किया जाएगा। कॉलेज खोलने में कुल 114 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
       सरकारी कार्यक्रमों में नहीं आते सिंधिया, संसद में झूठ बोला :कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सिंधिया को लेकर भी मंत्री मिश्रा निशाना साधा। कहा- गुना में आयोजित कार्यक्रम में न बुलाने को लेकर कहा सिंधिया झूठ बोलते हैं, सरकारी कार्यक्रमों में वे आते नहीं है। संसद में भी झूठ बोलते हैं। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के उस बयान पर जिसमें कमलनाथ ने कहा था हम आशीर्वाद मांगने नहीं जाएंगे। हमारा विश्वास है कि जनता खुद आएगी आशीर्वाद देने। इस पर मंत्री मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव के दौर में कांग्रेस जनता के बीच मे आने से क्यों बच रही ये समझ से परे है। बीजेपी को तो जनता और भगवान दोनो के आशीर्वाद की जरूरत है। कमलनाथ का दम्भ है कि उन्हें जनता के आशीर्वाद की जरूरत नहीं।

No comments:

Post a Comment