बूथ जीता तो हम जीते, अबकी बार 30 पार का संकल्प लेकर किया चुनावी शंखनाद
धार भाजपा का मतदान केन्द्र कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
संजय शर्मा
हैलो धार
धार - भारतीय जनता पार्टी धार नगर मंडल के मतदान केन्द्र कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विक्रम वर्मा ने कहा आज अपने देश और प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की विकास और वैचारिक नीति से जग सिरमोर बन रहा है आपने कहा प्रधानमंत्री आवास, असंगठित कर्मकार श्रमिक हितग्राही जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं से गरीब व निम्न वर्ग का उत्थान होकर मजदूर अब मजबूर नही होगा, इस दिशा में हमारी सरकार के कार्यों के परिणाम आपके पटल पर हैं स इस अवसर पर आपने नजर के 90 मतदान केंद्रों से आए कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने के टिप्स भी दिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा ने बड़ी संख्या में पधारे कार्यकर्ताओं की प्रशंसा कर कहा प्रत्येक कार्यकर्ता चुनावी रणभूमि में सैनिक की भांति कार्य कार्य करें और अपने-अपने कार्यक्षैत्र में लगकर बूथ जीताने के लिए दृढ़तापूर्वक लगने का आव्हान कर आपने कहा ‘‘बूथ जीता, तो हम जीते-चुनाव जीता‘‘ करके पुनरू देश और प्रदेश में भाजपा का कमल खिलाएंगे । साथ ही कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिलाध्यक्ष डॉ. राज बर्फा,धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, धार मंडल प्रभारी व किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमनारायण पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य करणसिंह पंवार व दिलीप पटोंदिया ने भी संबोधित कर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया ।
प्रारंभ में स्वागत भाषण नगराध्यक्ष अनिल जैन बाबा ने दिया । इस अवसर पर जिला महामंत्री उमेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष डॉ. शरद विजयवर्गीय, कन्हैयालाल यादव, गौ संर्वध्दन बोर्ड डायरेक्टर नरेश राजपुरोहित,मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, नेता प्रतिपक्ष अजय फकीरा भी मंचासीन थे । कार्यक्रम का संचालन पार्षद व नगर मंत्री विपिन राठौर व आभार नगर महामंत्री राजेश हारोड़ ने माना । ज्ञात हो नगर के प्रत्येक बूथ से बूथ के प्रभारी, पालक-संयोजक और अध्यक्ष सहित 20-20 कार्यकर्ता सम्मिलित हुये तथा बूथ क्रमांक के आधार पर रखी बैठक व्यवस्था आकर्षण का केन्द्र थी।
No comments:
Post a Comment