कुक्षी में 22 साल के बाद हुआ कचरे का ढेर साफ व्यापारियों ने माना नगर परिषद का आभार.
कचरे का ढेर रोकने के लिए व्यापारियों ने लगाए सीसीटीवी कैमरे.
सत्येन्द्र मिश्रा
हैलो धार
कुक्षी- कुक्षी नगर के पहाड़िया कांप्लेक्स के पीछे कई वर्षों से कचरे का ढेर लगा रहता था स्थानीय रहवासियों एवं व्यापारियों द्वारा कई वर्षों से कचरा हटाने की मांग की जा रही थी जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों एवं नगर परिषद द्वारा अनदेखी कर समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा था साथ ही इस कचरे के ढेर में ज्यादा कचरा इकट्ठा होने पर इस पर आग भी लगाकर इसे नष्ट किया जाता था जिस पर घटनाएं होने का अंदेशा बना रहता था स्थानीय व्यापारी नीरज गुप्ता ने बताया यह कचरे का ढेर लगभग 22 वर्षों से इसी स्थान पर लगाया जा रहा है यह स्थान रहवासियों एवं व्यापारियों का भी है कचरे के कारण बदबू एवं गंदगी जैसा दिखाई देता था इसी कारण इसकी शिकायत कई बार नगर पंचायत में की जाती रही लेकिन उस पर किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं की जाती थी नहीं परिषद बनने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष मुकाम सिंह किराडे एवं नवागत मुख्य नगर पंचायत अधिकारी अरुण कुमार पाठक से व्यापारियों द्वारा इसकी शिकायत की गई जिस पर इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए उस पर कार्यवाही की गई एवं कचरे के ढेर को वहां से हटाया गया एवं कचरे का ढेर करने पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिएG गए स्थानीय व्यापारियों द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराडे का आभार व्यक्त किया गया वही व्यापारियों द्वारा अब कचरे का ढेर ना हो इसके लिए सीसीटीवीकैमरे भी लगाए गए हैं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी अरुण पाठक ने कहा प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर में किसी भी जगह कचरे का ढेर एवं गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी वही परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया है किसी भी जगह गंदगी करने एवं कचरे का ढेर दिखाई देने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ जुर्माने का प्रावधान किया गया है
No comments:
Post a Comment